Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:धान की खरीद मे अव्यवस्था समेत विभिन्न मांगो पर आक्रोशित वकील, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन



लालगंज, प्रतापगढ़। धान क्रय केन्द्रों पर अव्यवस्था तथा सार्वजनिक क्षेत्र की जमीनों पर अवैध अतिक्रमण एवं लेखपालो व राजस्व निरीक्षको की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध वकीलों ने मंगलवार को आक्रोश जताया। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई मे एसडीएम को सौपे गये ज्ञापन मे कहा गया है कि धान क्रय केंद्रो पर डीएम के निर्देश के बावजूद किसानो को फरवरी माह तक की खरीद की तारीखें दी जा रही है। वहीं क्रय केंद्रो पर पिछले वर्ष के सरकारी बोरों को भी मुनाफाखोरों के हाथ बेंचकर बड़ा घोटाला किया गया है। अध्यक्ष अनिल महेश ने आरोप लगाया कि राजस्व महकमे की मिलीभगत से तहसील के गांवो मे सरकारी जमीनो पर अवैध अतिक्रमण लगातार जारी है। वहीं तहसील मे लेखपालो तथा राजस्व निरीक्षको की अनुपस्थिति व इनके द्वारा वरासत मे लोगों से अवैध वसूली का भी आरोप लगाते हुए वकील आक्रोशित दिखे। वकीलों ने समस्याओं के समाधान न होने पर अगले तहसील समाधान दिवस पर विरोध प्रदर्शन की भी चेतावनी दी। एसडीएम राम नारायण ने ज्ञापन पर समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर माहौल को शांत कराया। इस मौके पर उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, महामंत्री रामकुमार पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, टीपी यादव, विकास मिश्र, शैलेन्द्र सिंह, राजेश सरोज, सोमनाथ मिश्र, मस्तराम पाल, हरिश्चंद्र पाण्डेय, शैलेन्द्र शुक्ल, शिव नारायण शुक्ल, विनय जायसवाल, दिनेश मिश्र, शहजाद अंसारी, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, राकेश शुक्ल, कालिका प्रसाद पाण्डेय, संजय सिंह, रामअभिलाष यादव आदि अधिवक्ता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे