दर्जनभर प्रदर्शनकारी सपाई पुलिस हिरासत में
प्रतापगढ़। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने किसान विरोधी काले कानून वापस लेने की मांग को लेकर किसान आंदोलन के समर्थन में जिला कचहरी प्रांगण में एक दिवसीय अहिंसात्मक धरना दिया। वहीं दूसरी ओर प्रदर्शन कर रहे कुछ समाजवादियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बता दें कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला कचहरी में किसान विरोधी काले कानून वापस लेने की मांग को लेकर किसानों के समर्थन में जिला उपाध्यक्ष जगदीश मौर्य की अध्यक्षता व अनीश खान के संचालन में धरना प्रदर्शन आयोजित कर रखी थी।इस दौरान दर्जनभर से अधिक समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए धरना स्थल पर आ रहे थे कि रास्ते में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
पुलिस हिरासत में लिए गए सपाइयों ने लोकतंत्र की हत्या बताया। पुलिस हिरासत में लिए गए सपा नेता संजय पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी,पूर्व प्रमुख शान्ति सिंह, पूर्व जिलापंचायत सदस्य सुषमा पाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य शबनम बानो, वासिक खान, कोषाध्यक्ष प्यारेलाल खैरा,नरेन्द्र पाल एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष छात्र सभा सद्दाम हुसैन, मीडिया प्रभारी मनीष पाल सहित दर्जनों लोग रहे।
वही दूसरी ओर जिला कचहरी में आयोजित धरने में पहुंचे सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर शिवाकांत ओझा ने कहाकि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है जिसे समाजवादी पार्टी के सिपाही बर्दाश्त नहीं करेंगे । इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार किसानों के साथ जुल्म कर रही है। कृषि कानून बिल सरकार को भारी पड़ेगी।समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है। भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीति को सपा कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
वक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसानों को ठगने का कार्य कर रही है। धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद मौर्या, पूर्व विधायक श्याद अली ,पूर्व विधायक राम सिंह पटेल ,महिला सभा की अध्यक्ष महिमा गुप्ता ,पूर्व महिला सभा अध्यक्ष आशा सरोज, सपा महिला सभा पूर्व अध्यक्ष गीता यादव,सपा युवा नेता अभिषेक तिवारी, हरीश शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष भैया राम पटेल, मो.आसिफ,सत्यविजय सहित आदि लोग रहे। इसी क्रम में अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति व सीडब्लूपी ने किसानों के समर्थन में जिला स्तरीय धरना जिला कचहरी में संयुक्त रूप से दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ