वासुदेव यादव
अयोध्या।कांग्रेस पार्टी अयोध्या के जिला महासचिव मोहम्मद अफाक अहमद भोलू ने पिछले दो माह से चल रहे किसान आंदोलन के जल्द ही समाप्त होने के संकेत पर खुशी जाहिर की है तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)को कानूनी जामा पहनाने को लेकर केंद्र सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। जिला महासचिव श्री अहमद ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है और आज देश के अन्नदाता सड़कों पर लाठियां खा रहा है।यह स्थिति अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहां कि किसान आंदोलन को लेकर सरकार और किसानों के बीच लगातार बैठकर चल रहे हैं लेकिन सरकार के अड़ियल रवैए की वजह से इन बैठकों का कोई निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा है जिसके चलते स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। जिला महासचिव श्री अहमद ने केंद्र सरकार से किसानों की मांग पूरी करके जल्द से जल्द किसानों के आंदोलन को समाप्त कराने के साथ पराली अध्यादेश और विद्युत अधिनियम पर भी पुनर्विचार करने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ