Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

GONDA : पुलिस के हत्थे चढ़े असलहों से लैस पशु तस्कर भेजे गए जेल:


ओ• पी• भारती
वजीरगंज : स्थानीय पुलिस ने चार अंतर्जनपदीय गोवंश तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनकी तलाशी में दो अवैध देशी तमंचा तीन कारतूस व एक अदद चाकू भी बरामद हुआ है । पुलिस ने चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
बीते सात दिसम्बर को डीसीएम में गोवंश ले जाते हुए पुलिस द्वारा रोकने पर सिपाहियों पर डीसीएम चढ़ाने की कोशिश करते हुए भागने के प्रयास में गोंडा अयोध्या मार्ग पर डीसीएम पलट गई थी, जिसमे कुछ गोवंशों को चोटें आई थी, जबकि चारों गोवंश तस्कर भागने में सफल हो गए थे।पुलिस ने चारों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए चारों तस्करों की तलाश में थी। मुखबिर की सूचना पर एक बाइक से चारों तस्करों को आते हुए थाना क्षेत्र के नगवा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चारों ने अपना नाम तौफीक उर्फ काले व अलीजान निवासी केदारपुर सिधौरा थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर मोहम्मद असद उर्फ सद्दाम निवासी दुर्जनपुर थाना सफदरगंज तथा रेहान वारिस उर्फ तज्जु निवासी जैदपुर मार्ग पल्हरी थाना कोतवाली नगर बाराबंकी बताया। आरोपियों के पास से दो अवैध देशी कट्टे तीन जिंदा कारतूस व एक चाकू मोबाइल व 25 सौ रुपये बरामद हुए हैं।पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी, उपनिरीक्षक अखिलेश यादव,पवन गिरी नीरज सिंह, कांस्टेबल शिवकुमार नायक, अनूप वर्मा, पंकज यादव शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे