अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के नवागत पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि आम जनता के साथ संवाद स्थापित करते हुए अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दे दिए हैं कि अपराधियों के विरुद्ध किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नवागत पुलिस अधीक्षक शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपनी मनसा जाहिर की ।
जनपद बलरामपुर के आगमन के बाद पहली बार पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बलरामपुर की मीडिया का आभार जताते हुए कहा कि जिस प्रकार विषम परिस्थितियों में भी मीडिया ने जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन का साथ देते हुए अपने जिले के गौरव को बढ़ाया है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी । उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे ज्ञात है बलरामपुर की मीडिया काफी सकारात्मक सोच रखने वाली है और इसके लिए मैं तहे दिल से शुक्रगुजार हूं। उन्होंने कहा की आम जनता को न्याय मिले, अपराधों पर अंकुश लगे, अपराधियों के अंदर पुलिस का भय हो, अपराधी सलाखों के पीछे जाएं, अमन चैन जिले में कायम रहे यही उनका उद्देश्य है । शायद यही मीडिया का भी उद्देश्य होना चाहिए। 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हेमंत कुटियाल उत्तर प्रदेश के छोटे भाई उत्तराखंड में देहरादून के निवासी हैं। उन्होंने अभी तक 5 जनपदों में बतौर पुलिस अधीक्षक कार्य किया है। कुछ वर्ष पहले तक श्री कुटियाल पड़ोसी जनपद श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। बलरामपुर आने से पूर्व चंदौली जिले के पुलिस कप्तान थे। उन्होंने कहा कि पूर्व पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने विभाग में कई सुधार किए हैं, जिसमें यहां के लोगों तथा मीडिया का सहयोग रहा है । उन्होंने आशा व्यक्त किया कि जिले के लोगों, जनप्रतिनिधियों तथा मीडिया का सहयोग मिलता रहेगा । उन्होंने कहा कि हर वक्त जनता के लिए सीयूजी नंबर चालू रहेगा । उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के लिए कोई भी पीड़ित व्यक्ति को उनके सीयूजी नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या बता सकता है । समस्याओं का त्वरित निस्तारण उनके प्राथमिकताओं में से एक है । इसके लिए उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को भी निर्देश दे दिए है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ