Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...राज नारायण की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर में समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय लोहिया भवन में ज़िलाध्यक्ष रामनिवास मौर्या के अध्यक्षता में लोकबन्धु राजनारायण के 34वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 

          कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ एसपी यादव ने राज नारायण के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया एंव उनके विचारों पर विस्तार से चर्चा की। पूर्व मंत्री डॉ एसपी यादव ने कहा कि राज नारायण ने अकेले निर्बाध शासन चला रही कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने जहां अन्याय होते देखा वह विरोध में खड़े हो जाते थे। डॉ राम मनोहर लोहिया के नेतृत्व में उन्होंने समाजवादी आंदोलनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था । आजादी के आंदोलन में उन्होंने सक्रिय भागीदारी की थी । जनता पार्टी की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में राज नारायण ने गांव-गांव तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने की पहल की थी। 31 दिसंबर 1986 में उनका दुखद निधन हो गया था। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष रामनिवास मौर्य ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके विचारों को व्यक्त किया। 
सपा नेता डॉ भानु त्रिपाठी ने राज नारायण के चित्र पर श्रद्धांजलि  अर्पित करते हुए नमन किया। सपा नेता डॉ भानु त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान राजनीति में राजनारायण जैसा जमीनी एवं जुझारू नेता मिलना दुर्लभ है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने संघर्षशील समाजवादी नेताओं के इतिहास से सीख लेते हुए देश के आखिरी आदमी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए संकल्प लेना चाहिए, यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान परशुराम वर्मा जिला उपाध्यक्ष प्रभारी गैसड़ी विधानसभा, जिला सचिव नीरज शुक्ला, पूर्व ज़िला महासचिव इक़बाल जाबेद फ्लावर, राजाराम गौतम, हाजी सैय्यद, विजय मौर्या, बहलोल नियाजी जिला मीडिया प्रभारी, विनोद गौतम, दिनेश प्रताप सिंह, मोहम्मद वसीम खान, डा प्रेम यादव, राधेश्याम वर्मा, पुनित शुक्ला, अनीता देवी, राजकुमार यादव, राम बहादुर यादव, सैफुल्लाह अंसारी, अन्नू वर्मा, अभिषेक मिश्रा, रमेश यादव, कन्हैया लाल यादव, अनिल गुप्ता, प्रमोद पासवान व मायाराम पासवान सहित  तमाम सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे