अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय पर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के वार्षिक समारोह का आयोजन लाल चौराहा स्थित सरदार मैरेज हाल में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी विनोद कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी उदय वीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एवं नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शाल भेट कर सम्मानित किया।
समारोह में बोलते हुए औषधि निरीक्षक ओपी यादव ने दवा विक्रेताओं को सुझाव दिया कि औषधि विक्रेता दवा के भंडारण व विक्रय में पूरी सुरक्षा बरतें । कालातीत दवाओं को कदापि ना बेचें तथा भंडारण के स्थान से उसे हटा दें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रति पूरी जागरूकता रखें दुकानों की साफ सफाई सैनिटाइजर व दुकानदार मास्क लगाएं तथा ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। इस महामारी का मास्क सुरक्षा कवच है। उपजिलाधिकारी वीके सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दवाओं के तापमान व भंडारण पर विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा एक्सपायरी दवाओं का विक्रय कदापि न करें। कोविड-19 के दौरान तुलसीपुर के केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने जो सहयोग दिया है वह पूरे जनपद में अनुकरणीय है। दवा विक्रेताओं ने सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए तथा प्रशासन के निर्देश के दौरान पूर्ण सहयोग भी दिया है, सभी दुकानदार बधाई के पात्र हैं। क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि दवा विक्रेता समाज में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, उन्हें अपने दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करना चाहिए ।किसी भी ग्राहक को इसी प्रकार असुविधा ना हो, पूरे तन्यता से समर्पण से व्यवसाय करें। क्षेत्राधिकारी उदय राज सिंह ने कहा कि दवा विक्रेताओं का वार्षिक समारोह में एकत्रित होना वा वर्ष में एक बार सामूहिक रूप से बैठकर चर्चा अथवा भोज का आनंद लेना आनंदमय स्थिति उत्पन्न करता। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा वैसे तो मुझे आए अभी एक हफ्ता हुआ है परंतु जो मुझे आज देखने का अवसर मिल रहा उससे लगता है कि समाज के महत्वपूर्ण अंग केमिस्ट पूरे समर्पण भाव से नैतिकता का पालन करते हुए व्यवसाय करते हैं व करते रहेंगे । उन्होंने सुझाव दिया कि दवा विक्रेता निर्धन गरीबों व बीमारों के प्रति सहानुभूति पूर्वक सेवा भाव भी रखें। अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल ने केमिस्ट एसोसिएशन को भरोसा दिलाया कि नगर पंचायत पूर्ण रूप से आप लोगों के साथ में हैं। कोविड-19 के दौरान तुलसीपुर दवा व्यवसायियों का व्यवहार अतुलनीय रहा है, जिसके लिए सभी दवा दुकानदार बधाई के पात्र हैं।कार्यक्रम के दौरान ही अध्यक्ष का चयन हुआ जिसमें पुराने अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला को ही पुनः एक वर्ष के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। शुक्ला ने बताया कि 1 सप्ताह के अंदर हमारी कमेटी का गठन हो जाएगा। कार्यक्रम संचालक व महामंत्री दिलीप कुमार गुप्ता संरक्षक अमिताभ चक्रवर्ती, शुकदेव चौरसिया, फराज तालिब, पंकज शुक्ला, राम गोपाल, राजू कश्यप, अनूप गुप्ता, रवि अग्रवाल, मनीष खन्ना, राजेश, अनुराग व प्रदीप ने आए हुए अतिथियों को माल्यार्पण तथा शाल ओढाकर सम्मान, स्वागत व आभार प्रकट किया। सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार रखते तथा कोविड-19 से लड़ने के लिए बताए गए दिशा-निर्देशों के पालन में सहभागिता की बातें कहीं। कार्यक्रम समापन पर संरक्षक अमिताभ चक्रवर्ती ने सभी अतिथियों वा उपस्थित सभी दवा विक्रेताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ