अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्रा
उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने अपने जनपद बलरामपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान मंडी समिति परिसर में स्थित धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया । मंत्री के निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आई । जिसके लिए उन्होंने जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए । उन्होंने केंद्र प्रभारी के विरुद्ध नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है । सहकारिता मंत्री ने जिलाधिकारी को भी दूरभाष पर खरीद केंद्रों पर व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया ।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम उत्तर प्रदेश शासन में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा बलरामपुर में प्रवेश करते ही नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति में स्थापित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ विधायक सदर पलटू राम, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, उप जिलाधिकारी डॉ नागेंद्र नाथ यादव सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी संबंधित विभागों के अधिकारी तथा किसान मौजूद थे। सहकारिता मंत्री ने क्रय केंद्र पर पहुंचते ही धान क्रय किए जा रहे किसानों से सीधे वार्तालाप शुरू किया। वार्तालाप के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईआए । शासनादेश की अनदेखी करके इस क्रय केंद्र पर खरीद करते हुए पाया गया। इतना ही नहीं नियमानुसार कराए गए पंजीयन को भी दरकिनार कर धान खरीद करते हुए पाया गया । धान क्रय केंद्र पर मौजूद किसान राजेश कुमार मिश्रा सहित कई किसानों ने इस बात की भी शिकायत की कि रजिस्टर पर दर्ज के क्रम के अनुसार धान खरीद नहीं किया जा रहा है । सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सहकारिता मंत्री ने जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को दूरभाष पर पूरे जिले के क्रय केंद्रों पर खरीद की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया । उन्होंने खाद्य विपणन अधिकारी नरेंद्र कुमार तिवारी को भी खरीद में अनियमितता को तुरंत रोकने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने प्रभारी क्रय केंद्र शिवबालक यादव को भी नोटिस जारी करने का निर्देश दिया । उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया के धान खरीद में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ