जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर के व्यापार मंडल व बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल देवीपाटन को जिला बनाओ व मण्डल मुख्यालय की स्थापना को लेकर महंत मिथलेश नाथ योगी से मिलकर इस मुहिम हेतु समर्थन मांगा।
जानकारी के अनुसार प्रतिनिधिमंडल में शामिल बार एसोसिएशन के जय गोपाल सोनी ने कहा कि देवीपाटन ज़िला बनाए जाने से इस तराई क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि चूंकि पूर्व में मण्डल मुख्यालय भी यहां से हटाकर गोंडा बना दिया गया था, परंतु मंडल मुख्यालय यहीं पर स्थापित होना चाहिए। 51 शक्तिपीठ में से एक देवीपाटन होने के कारण देश के सभी हिस्सों से श्रद्धालुओं का आवागमन वर्षपर्यंत बना रहता है । इसलिए देवीपाटन को जिला बनाए जाने से इसकी महत्ता और भी बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक संघर्ष समिति बनाई जाएगी जिसके संरक्षक महंत जी होंगे। इसके लिए उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। शीघ्र ही इस जनहितकारी कार्य के लिए एक संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा, जो लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेगी।बार संघ अध्यक्ष सतीश चंद्र यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष राम जी आर्य, रूप चन्द्र गुप्ता, श्याम बिहारी अग्रहरि, प्रदीप गुप्ता, विनय सेठी, मोहित सोनी, दीपक चौरसिया व एडवोकेट लाल बिहारी वर्मा, सुधीर श्रीवास्तव, आनंद कुमार, विष्णु त्रिपाठी, सुनील कनौजिया, व अरविंद गुप्ता सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ