अश्वनी गुप्ता/अजीत श्रीवास्तव
जनपद बलरामपुर के तहसील मुख्यालय तुलसीपुर में औषधि निरीक्षक ने औचक निरीक्षण किया तथा मेडिकल स्टोर संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कोविड-19 को लेकर पूरी सजगता एवं तत्परता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया है।
जानकारी के अनुसार कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन मरीजों के प्रति जो सजगता दिखा रहा है। उसी परिप्रेक्ष्य में बुधवार को औषधि निरीक्षक ओपी यादव ने नगर के अधिकांश मेडिकल स्टोर पर औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सभी दुकानदारों को बताते हुए औषिध निरीक्षक ने कहा की प्रशासन कोविड-19 को लेकर पूरी तत्परता दिखा रहा है। सभी मेडिकल स्टोर संचालक शासन द्वारा जारी 7 दवाओं के विक्री का विवरण प्रतिदिन जिला मुख्यालय को प्रेषित करें तथा कोविड-19 महामारी में बचाव उपचार व रोकथाम में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने समस्त दुकानदारों से कहा कि क्रय विक्रय व मरीज को दी जा रही दवा का नाम एवं मरीज का नाम पता रजिस्टर पर अंकित कर प्रतिदिन जिला मुख्यालय को विवरण भेजे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ