अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र में रविवार को एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई । ट्राली पलटने से उसके नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 4 महिलाओं सहित 5 लोग घायल हो गए । घायलों को जिला मेमोरियल चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया जहां से एक महिला को गंभीर अवस्था होने के कारण रेफर कर दिया गया। घायलों को देखने विधायक सदन पलटू राम तथा सांसद राम शिरोमणि वर्मा भी अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों को इलाज में लापरवाही ना करने का निर्देश दिया तथा सरकार से उचित मुआवजा दिलाए जाने की बात कही ।
शुक्रवार की सुबह कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम रछौढ़ा निवासी रामकृपाल शुक्ला के पौत्र अरविंद शुक्ला के पुत्र के मतवारा संस्कार के उपलक्ष में आए हुए कई रिश्तेदार व परिजन कटरा सम्मय नामक देवी स्थान पर दर्शन व ब्राह्मण भोज के लिए जा रहे थे । रास्ते में तेंदुआ गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर गहरे खाई में पलट गई। ट्राली पलटने से कई लोग उसके नीचे दब गए। ट्राली के नीचे दबने से रछौढ़ा निवासी 50 वर्षीय मनीराम मौर्य पुत्र रामजस की मौत हो गई तथा थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र के ग्राम भोज आईडी निवासी 45 वर्षीय पूनम तिवारी पत्नी डिप्टी तिवारी, रछौढ़ा निवासी 50 वर्षीय राधा देवी पत्नी घनश्याम, थाना हरैया क्षेत्र के ग्राम पंडित पुरवा निवासी 38 वर्षीय नीलम पांडे पत्नी राजकुमार पांडे, श्रावस्ती जिले के थाना भिनगा क्षेत्र के ग्राम मोहरिनिया निवासी 27 वर्षीय अर्चना शुक्ला पत्नी संचित शुक्ला तथा रछौढ़ा निवासी 65 वर्षीय रामकृपाल घायल हो गए । सभी घायलों को इलाज के लिए जिला मेमोरियल चिकित्सालय में लाया गया । चिकित्सालय में उपचार के बाद गंभीर हालत के कारण राधा देवी को बहराइच के लिए रेफर किया गया। घायलों का हालचाल जानने सदर विधायक पलटू राम तथा सांसद राम शिरोमणि वर्मा भी अस्पताल पहुंचे। दोनों नेताओं ने चिकित्सकों से घायलों के बारे में जानकारी ली तथा इलाज में कोताही ना करने का निर्देश दिया। सदर विधायक ने मुख्यमंत्री से बात कर घायलों तथा मृतक के परिजनों को उचित आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही। वहीं सांसद ने भी सरकार से घायलों तथा मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने की मांग किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ