ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। रविवार की दोपहर दर्जीकुआं-मनकापुर हाईवे पर बीरेपुर बाजार के पास बोलेरो व मोटरसाइकिल की भिडंत में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी भोलाशंकर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तत्काल सीएचसी मनकापुर पहुंचाए, जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेेफर कर दिया गया।
कहोबा चौकी प्रभारी भोला शंकर ने बताया कि मनकापुर की तरफ़ से आ रही बोलेरो जीप इतनी हाई स्पीड में थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई और उसके चारों चक्के ऊपर उठ गये। गनीमत रही कि सब लोग बच गए, जबकि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। चौकी प्रभारी ने बताया कि मोतीगंज थाना क्षेत्र के इमलिया निवासी सतीश पाण्डेय मोटरसाइकिल से था जबकि बोलेरो चालक सुरेन्द्र उर्फ़ ननकनू दूबे भी घायल हो गया। मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि दोनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ