Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

GONDA NEWS: टेढ़ी नदी में आया उफान , खेत जलमग्न

करनैलगंज(गोंडा)। क्षेत्र में टेढ़ी नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से नदी के किनारों पर स्थित खेत जलमग्न हो रहे है। जिससे गेंहूं, तिलहन व गन्ना जैसी फसलें पानी में डूबने से बर्बाद हो रही है। स्थानीय किसानों का कहना है कि गोंडा व बहराइच बार्डर के पास बने साइफन से नहर का पानी टेढी नदी में छोड़ा जा रहा है। जिससे यह समस्या आयी है।

मामला विकास खण्ड कटरा बाजार अंर्तगत पड़ने वाले फूलपुर मेहरबानाबाद के पास का है। इधर से होकर टेढी नदी गुजरती है। बार्डर के पास बने साइफन से नहर का पानी करीब एक हफते पहले टेढी नदी में छोड़ दिया गया। जिससे करीब 20 किलोमीटर के इलाके में जिन किसानों के खेत नदी के किनारे थे जल मग्न होना शुरू हो गये। किसानों ने बताया कि वैसे तो हम धान व गेहूं की फसले इन खेतों से पैदा कर लेते थे।

अब बेमौसम नदी के बढ़ने से हमारी सैकड़ो वीघे की फसलों पर खतरा आ चुका है। हमारी गेहूं व सरसों की फसलें डूब रही है। टेढी नदी में आये पानी से विकास खण्ड कटरा बाजार के टेढीरायपुर, मेहरबानाबाद, फूलपुर, चहलवा, कोनिया, शिवगढ़, कोल्हौर, मोती सिंह मथुरा, दमोदरपुर, देवापसिया, जयरामजोत, डफाली टेपरा, नौसहरा, भुरभुसियन पुरवा, माधोपुर, कोडरी, उर्दीगोण्डा, अहिरन टेपरा जैसे अन्य तमाम गांव प्रभावित है। यहां के किसानों ने बताया कि नहर जब से बनी है उसका सही संचालन न होने से केवल किसानों का नुकसान ही हो रहा है। चूंटीपुर के राधेश्याम, ननके, जोगी मिस्त्री, बचनू, दशरथ, रईस, गजाधर, श्यामलाल, रामदेव, वसंतलाल भुरभुसियनपुरवा व माधोपुर के धनलाल बाजपेयी, सरबस लाल बाजपेयी, प्रयागदत्त, राजकुमार, बजरंगबली मुशीं, जगदम्बा अवस्थी, आदित्य प्रसाद, सुखराज अवस्थी, दुर्गा प्रसाद, यज्ञ नरायन जैसे तमाम किसानों का आरोप है कि नहर का पानी अति शीध्र नदी में आने से रोंका जाना चाहिए। मंगलवार को नहर का पानी नदी में आने से बढ़े जलस्तर को लेकर करीब दो दर्जन किसानों ने नारेबाजी करते हुए नहर विभाग के प्रति अपना रोष व्यक्त किया। किसानों ने कहा कि इसे जल्द न रोंका गया तो उनकी फसलें बर्बाद हो जायेगी। सरयू नहर के एक्सईएन सतीश कुमार से जब इस विषय पर बात की गयी तो उन्होने कहा कि मामला जानकारी में है। नहर का पानी नदी में नहीं जायेगा तो कहाँ जायेगा। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे