करनैलगंज(गोंडा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज में दो सप्ताह से एंटी रेबीज वैक्सीन गायब है। जिससे मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज में लगभग दो सप्ताह पूर्व एंटी रेबीज वैक्सीन (कुत्ता, बंदर, सियार आदि के काटने पर लगने वाला इंजेक्शन) का स्टाक समाप्त हो चुका है। जिससे इन जानवरों के काटने से पीड़ित व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। यहां स्टॉक समाप्त होने के साथ ही जिला चिकित्सालय गोंडा में भी स्टाक न होने के कारण न तो वहां से एआरवी आ पा रही है और न यहां मरीजों को लग पा रही है। ऐसे में इन जानवरों के काटने से पीड़ित लोगों को बाजार से महंगे दामों में इंजेक्शन खरीद कर लगवाने के लिए विवश होना पड़ रहा है। सीएचसी करनैलगंज फर्स्ट रेफरल यूनिट भी है जिससे यहां पर सीएचसी हलधरमऊ, कटरा बाजार तथा परसपुर के भी मरीज काफी संख्या में आते हैं। इसके बावजूद जिला मुख्यालय से एआरवी का आवंटन अन्य सीएचसी के बराबर ही किया जाता है जिससे यहां पर एआरवी जल्दी ही खत्म हो जाती है और जरूरतमंदों को उपलब्ध नहीं हो पाती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ