एस•के• शुक्ला
प्रतापगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय मीराभवन पर समाजवाद के महान क्रांतिकारी योद्धा, चिंतक लोकबंधु राजनारायण मिश्र की 34वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाउपाध्यक्ष जगदीश मौर्या व संचालन जिलामहासचिव मो.अनीस खान ने किया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह मुन्ना यादव ने कहा राज नारायण जैसी शख्सियत दोबारा भारत में जन्म नहीं लिया इन्होने लेडी आयरन के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी जी को रायबरेली से चुनाव हराया था। वाराणसी जिले के मोटीकोट में पैदा हुए एक धनी ब्राह्मण परिवार में जन्मे राज नारायण जी सदैव समाजवाद की स्थापना के लिए संघर्ष किया। तथा राज नारायण जी भारत के सफल राजनेता थे। इनके नाम से डाक टिकट भी जारी हुआ। सभी समाजवादी साथियों को इनके आदर्शों पर चलने के लिए संकल्प लेना होगा।इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भईयाराम पटेल, वासिक खान, महिमा गुप्ता, प्यारेलाल खैरा, इरफान खान, प्रकाशचंद उपाध्याय, रामधन यादव, समीम खान, अब्दुल हई, राम बचन यादव, असगर अंसारी, उमेश वर्मा, सद्दाम हुसैन, पारसनाथ यादव, डॉ राम बहादुर पटेल, विजय यादव, शराफत उल्ला, मोहम्मद अफसर, राजेश यादव, दीपक यादव, प्रदीप यादव, महेंद्र प्रताप विश्वकर्मा, चंद्रेश त्रिपाठी, रामसमुझ सिंह यादव, मोहम्मद सलमान, मीडिया प्रभारी मनीष पाल सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ