Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुलिस व लुटेरों के बीच मुठभेड़ , एसओजी प्रभारी व 2 लुटेरों को लगी गोली

अलीम खान

बड़ी खबर यूपी के अमेठी से है जहां पुलिस व लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में एस ओ जी प्रभारी विनोद यादव व 2 लुटेरे घायल हो गये । मुठभेड़ के दौरान भाग रहे तीसरे लुटेरों को मुसाफिरखाना पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए तीनों लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहे व चाकू के साथ लूट का 17600रु व 1किलो 118 ग्राम, पीली धातु सोना 8847 ग्राम सफेद चांदी धातु ,03अदद बैग ,01डीएल ,आधारकार्ड ,01अदद पासबुक व 01 मोबाइल फोन बरामद किया।

घटना का खुलासा करते हुए एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने  बताया कि बीती शाम मुसाफिरखाना कस्बे के मोहम्मद फैसल पुत्र स्वर्गीय हाजी मोहम्मद निवासी घोसियाना वार्ड नंबर 8 जो कस्बे में हाजी ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान चलाते हैं। दुकान बंद करके अपने नौकर शान अली के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे ।शाम लगभग 5:30 बजे दो व्यक्ति उनकी आंख में मिर्च पाउडर डालकर उनका बैग लेकर फरार हो गए। बैग में सोने व चांदी के बने आभूषण व ₹45000 नगदी थी मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुसाफिरखाना व एस ओ जी टीम ने गुलाबगंज तिराहे चेकिंग शुरू कर दी ।  अलीगंज की तरफ से आने वाली सभी मोटरसाइकिल को चेक करना स्टार्ट कर दिया उसी बीच आ रहे बाइक सवार लुटेरों ने पुलिस को देख भागना स्टार्ट कर दिए ।पुलिस ने उनका पीछा करते हुए गाड़ी में लगे आर टी सीट से अगल-बगल के थाने को सूचित करते हुए बताया गया ।


इस दौरान रसूलाबाद के पास पुलिस ने जब ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और एस ओ जी प्रभारी को गोली लगने से घायल होकर गिर पड़े। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कि जिससे पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल होकर गिर पड़े। पुलिस ने घायल बदमाशों को कब्जे में लेते हुए भाग रहे तीसरे बदमाश को भी दौड़ाकर पकड़ लिया । पकड़े गए दो बदमाश गुफरान पुत्र जहीर अली व सुरेश सोनी पुत्र घनश्याम सोनी मुसाफिरखाना कस्बे के ही निवासी है व तीसरा बदमाश सुल्तानपुर के कुड़वार थाना क्षेत्र का है जो मुसाफिरखाना नम्बर 1 में रहता है  

पुलिस ने तीनो  लुटरो पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे