एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। शासन के मंशानुरूप पट्टी कोतवाली पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 10 प्रार्थना पत्र आए जिनमें से 4 का मौके पर ही हुआ निस्तारण किया गया। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम पट्टी धीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें एसडीएम ने थाने पर बैठकर स्वयं प्रार्थना पत्रों की सुनवाई करते हुए संविधान संबंधित हों को निर्देशित किया कि शिकायत पत्रों की जांच कर उसका निस्तारण अभिलंब किया जाना चाहिए । शिकायत पत्रों के निस्तारण में विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।एसडीएम के समक्ष कुल 10 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जिसमें से 4 का तत्काल ही मौके पर निस्तारण कर दिया गया, जबकि बाकी प्रार्थना पत्रों को उनके संबंधित अधिकारियों को जल्द निपटारा करने का निर्देश देते हुए अग्रसारित कर दिया गया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस पर 10 प्रार्थना पत्र आए थे जिनमें चार का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया किया गया बाकी के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को अग्रसारित कर दिया गया।
समाधान दिवस मे चौदह शिकायतें, निस्तारण शून्य
थाना समाधान दिवस मे चौदह शिकायतें दर्ज हुई। इनमे ज्यादातर जमीनी विवाद से जुडी दिखीं। शिकायतों मे मजदूरी के भुगतान न किये जाने तथा सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण व भूमिधर पर विवाद जैसे मामले प्रमुख दिखे। हालांकि अफसरो ने राजस्व एवं पुलिस टीम का गठन कर निस्तारण के निर्देश दिये। जबकि मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नही हो सका। समाधान दिवस मे तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने शिकायतों की सुनवाई की। संयोजन एसएसआई रामअधार यादव ने किया। इसी तरह एसडीएम राम नारायण ने तहसील के जेठवारा थाने मे शिकायतो की सुनवाई की। एसडीएम ने समाधान दिवस मे क्षेत्रीय लेखपालो की उपस्थिति का भी अवलोकन किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ