राजकुमार शर्मा
बहराईच :-42 वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि आज वाहिनी की सीमा चौकी रुपैडिहा के द्वारा प्रतिबंधित वस्तुओ के तहत 94150/- रुपये के लेडीज सूट पकड़ा गया | सभी औपचारिकता पूर्ण करने के उपरांत पकडे गए सामान और अभियुक्त को कस्टम कार्यालय रुपैडिहा को सुपुर्द कर दिया गया |
मुखवीर से सूचना मिली कि 42 वी वाहिनी की सीमा चौकी रुपैडिहा के सीमा स्तम्भ संख्या 651/11 के नजदीक से कुछ अबैध सामान गैर क़ानूनी तरीके से भारत से नेपाल जाने वाला है | इस पर सशस्त्र सीमा बल 42वी वाहिनी के जवानों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बताये हुए स्थान पर छिपाव हासिल करते हुए बैठ गए | तभी सीमा स्तम्भ के समीप कुछ ब्यक्ति नो मैन्स लैंड के पास बोरियां से भरा हुए कुछ सामान का आदान प्रदान करते हुए दिखाई दियें | एसएसबी के जवानों ने चुस्ती और फुर्ती के साथ 01 ब्यक्ति को सामान के साथ पकड़ लिया | और दो ब्यक्ति नेपाल की तरफ भाग गए |पकड़े गए ब्यक्ति से पूछ ताछ करने पर उसने बताया कि उसका नाम मोहम्मद सादिक जौलाद पुत्र स्वर्गीय चन्द जली औलाद उम्र- 52 वर्ष ग्राम जैसपुर, वार्ड न. 04 जिला नेपाल गंज (नेपाल) है | जब बोरियों को चेक किया गया तो बोरियों से 269 नाग लेडीज सूट निकला |जिसकी बाजार में कुल मूल्य लगभग 94150/- रुपयें आंकी गयी | सभी औपचारिकता पूर्ण करने के उपरांत पकडे गए सामन और अभियुक्त को कस्टम कार्यालय रुपैडिहा को सुपुर्द कर दिया गया | एसएसबी की नाका टीम में मु.आ. संजय जैसवाल , सा.आ. श्याम बिहारी यादव, सा.आ. दिनेश्वर थे |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ