बच्चो की सुरक्षा करना हम सबका दायित्व :मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ! महिला एवम बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन मे हर साल की भाति इस साल भी 07- 14 नवम्बर तक चाइल्ड्लाइन-1098 द्वारा चाइल्ड्लाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ आज जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पांन्डेय ने दोस्ती की गाडी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पांन्डेय ने कहा कि बच्चे देश के भविश्य है इनकी सुरक्षा करना हम सबका दायित्व है । इस अवसर पर बच्चो ने मुख्य बिकास अधिकारी को सुरक्षा-बैंड बांध कर अपनी सुरक्षा का बचन लिया / इस अवसर पर मुख्य बिकास अधिकारी सहित अन्य लोगो ने हस्ताक्षर बैनर पर हस्ताक्षर कर बच्चो की सुरक्षा के प्रतिअपना समर्थन जताया ।
इसके उपरांत महिला शक्ति केंद और चाइल्ड्लाइन टीम कम्पनी गार्डेन जाकर मिशन शक्ति के अंतर्गत बच्चो के सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन पर बच्चो के साथ बिस्तार से चर्चा की । कार्क्रम मे महिला कल्याण अधिकारी जया यादव ने महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्डलाइन 1098, पुलिस सहायता 112 आदि बिभिन्न हेल्प लाइन के प्रयोग पर चर्चा किया। इसी क्रम मे चाइल्ड्लाइन निदेशक नसीम अंसारी ने बच्चो को गुड- टच और बैड- टच के बारे मे बिस्तार से समझाया । इस अवसर पर जिला प्रोवेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा , चाइल्ड्लाइन समन्वयक कृष्ण कांत राय, बाल संरक्षण अधिकारी अभय शुक्ला सहित वन स्टाफ सेंटर से निरजा, बंदना ,रीना यादव, दिवेश, चाइल्ड्लाइन से हकीम अंसारी, रीना यादव ,अभय यादव, आजाद आलम व हुश्नारा आदि लोग उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ