सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले के हरैया विकासखंड के 5 ग्राम पंचायतों को मॉडल ग्राम के नाम से चयनित किया गया है। जिसमें एन.यम.यस.ए.योजना के अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड कार्यक्रम के तहत किसानों को जानकारी दी गई। हरैया के भदासी बडहर कला पखेरी भानपुर में एक साथ किसानों की प्रशिक्षण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर डॉ. एस के त्रिपाठी ने कहा कि जिस प्रकार अपने बच्चें के पालन पोषण में मां कोई कोताही नहीं करती हैं। उसी प्रकार हम लोगों की भी जिम्मेदारी है की धरती के पोषण हेतु काम करें। क्योंकि रसायनिक खादों के अंधाधुंध प्रयोग के कारण किसानों की जमीन बंजर होती जा रही है। इसके लिए जरूरी है कि हरी खादों के प्रयोग को बढ़ावा दें। क्षेत्रीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला प्रभारी अरविंद सिंह ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी कथा उर्वरकों की सही मात्रा में प्रयोग तथा आवश्यक मृदा सुधारकों के संबंध में सुझाव दिया। जिसमें नवीन तकनीक का प्रयोग करके किसान अधिक से अधिक पैदावार ले सकता है।
इस अवसर पर प्राविधिक सहायक संजय कुमार डॉक्टर सर्वेश सिंह यादव इंद्रजीत मिश्रा राजेश कुमार ओझा मारकंडे मिश्र मनोज कुमार ओझा रामकेवल यादव शिव प्रसाद यादव राजेश कुमार विश्वकर्मा समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ