अलीगढ़:पंडित दीपक गौड़ महानगर उपाध्यक्ष राष्टीय परशुराम सेना ब्रह्मम वाहिनी ने सभी व्यापारियों वा थोक विक्रेता ओं से आग्रह किया है कि वर्तमान परिपेक्ष में हिंदू धर्म विरोधी वाह राष्ट्रीय विरोधियों ने संपूर्ण भारत में हिंदू धर्म को अपमानित करने की एक मुहीम चला दी है आने वाली दीपावली महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए पंडित दीपक गौड़ महानगर उपाध्यक्ष राष्टीय परशुराम सेना ब्रह्मम वाहिनी नेआतिशबाजी विक्रेताओं से आग्रह किया है कि वह बेचने के लिए ऐसी आतिशबाज़ी ना लाएं जिस पर देवी देवताओं के चित्र बने हो समस्त व्यापारियों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि वह अपनी दुकान वा गोदाम पर देवी देवताओं के चित्र पर बनी आतिशबाजी ना बेचे समाज के सभी वर्गों को धार्मिक भावनाओं का ध्यान.मे रखते हुए सभी व्यापारी इसका विशेष ध्यान रखें साथी ही जनपद अलीगढ़ में प्रशासन द्वारा आतिशबाजी का बाजार नियोजित होता है अलीगढ़ जनपद के आतिशबाजी से संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से निवेदन किया जाता है कि इस प्रकार की guideline जारी करें की आतिशबाजी बाजार में देवी देवताओं के चित्रो पर बनी आतिशबाजी ना बेची जाए और प्रशासन द्वारा बाजार लगने से पूर्व ही इस विषय पर यह गाइडलाइन भी जारी करे प्रशासन की भी नैतिक जिम्मेदारी है वह किसी भी प्रकार कि धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचने दे समाज मे शांति व्यवस्था बनाए रखें अगर मुझे किसी भी दुकान पर देवी-देवताओं के चित्र लगे हुए आतिशबाजी बेचते हुए पाए गए तो मैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर आऊंगा
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ