ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। सोमवार को इंकलाब फाउंडेशन द्वारा शहर के पंतनगर स्थित अनाथालय में दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें रजनीश पांडेय नंदन, मीनाक्षी सिंह, नूरुष सहर व प्रशांत ओझा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर बच्चों को उपहार भेंट किए।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे छात्र नेता अविनाश सिंह ने बताया कि इंकलाब फाउंडेशन हर वर्ष अनाथालय में कार्यक्रम करती है, जिसका उद्देश्य बच्चों के बीच खुशियां बांटना होता है। इसीलिए उद्देश्य के तहत आज हमारी टीम द्वारा बच्चों को कॉपी, किताब, सेनेटाइजर, कलर, जेमेट्री बॉक्स, खिलौना, नमकीन बिस्किट, मीठा बिस्किट, पेंसिल, रबर, कटर, मास्क, चिप्स, नमकीन, बत्ती, स्केल, केक, मोमबत्ती, टॉफी, दीया, तेल, मिठाई व अन्य कई सामानों के पैकेट बनाकर वितरण किया गया।
संयोजक भानु कोहली, मीनाक्षी सिंह व नूरुष सहर ने कहा कि हमें हर त्योहार बच्चों के साथ ही मनाना चाहिए जिससे हमारे साथ बच्चों को भी खुशियां मिलें। इंकलाब फाउंडेशन का यह कार्य बहुत सरानीय है। ऐसे कार्य हमेशा होने चाहिए। रजनीश पांडे व प्रशान्त ओझा ने कहा कि छात्रों की शिक्षा बहुत जरूरी है। इसलिए बच्चों को शिक्षा बराबर मिलती रहनी चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ