Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सिंघेश्वर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , 175 बोतल विदेशी शराब बरामद।



मोनाजिर आलम का रिपोर्ट

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर सरोपट्टी स्थित लक्ष्मीनियां टोला के वार्ड नंबर 14 के एक खेत से सिंहेश्वर पुलिस ने अनुमंडल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में छापा मार कर 175 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। इस बावत बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रात में 50 कार्टन विदेशी शराब आया है। जिसका कुछ लोगों के द्वारा खेत में शराब रखकर शराब का कारोबार किया जा रहा है। वहीं यह भी सूचना मिली कि शराब तस्कर द्वारा शराब का निर्माण भी किया जाता है। सूचना की पुष्टि के लिए अनुमंडल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के साथ थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, ए०एस०आई० रामेश्वर साफी, ए०एस०आई० शंभू ठाकुर और पुलिस बल के साथ लालपुर सरोपट्टी के लक्ष्मीनियां टोला वार्ड नंबर 14 में छापेमारी की गई. काफी खोजबीन और मसक्कत के बाद शराब के खेत में बिछाया हुआ मिला। थानाध्यक्ष रनवीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस छापेमारी में कुल 65.625 लीटर विदेशी शराब व लगभग अर्धनिर्मित 8 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। जिसमें विदेशी शराब में मेकडोवेल 375 एमएल का 110 पीस 41.25 लीटर, रॉयल स्टैग 375 एमएल 45 पीस 16.875 लीटर, 375 एमएल के इम्पेरियल ब्लू 20 पीस 7.500 लीटर शराब बरामद किया गया. इसके साथ ही शराब निर्माण में उपयोग होने वाले एक एचपी गैस सिलिंडर व 4 टीना बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष रनवीर कुमार ने बताया कि अभी मामले में संलिप्त लोगों की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस मामले की सूचना पर उत्पाद विभाग ने भी लक्ष्मीनियां टोला में कुछ संदिग्ध लोगों के यहा छापेमारी की लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे