जनपद बलरामपुर के प्रेस क्लब की तुलसीपुर तहसील के प्रेस क्लब तुलसीपुर नगर के लाल चौराहे से नई बाजार चौक तक रविवार को अर्नव गोस्वामी के समर्थन में मौन पद यात्रा निकाला और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी तुलसीपुर को सौंपा।
प्रेस क्लब तुलसीपुर के अध्यक्ष सुखदेव चौरसिया ने बताया कि महाराष्ट्र में लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार ने लोकतंत्र के चौथे स्तभ पत्रकारिता को ध्वस्त करने का जो मंसूबा पाला है वह आने वाले समय में बहुत ही महंगा साबित होगा । उन्होंने कहा कि टीवी चैनल के एडिटर अर्नब गोस्वामी द्वारा महाराष्ट्र सरकार के कारगुजारियों को प्रसारित करना घातक साबित हो गया, लेकिन सरकार के कारिंदे यह भूल गये कि उन्होंने सरकार को खुश करने के लिए जो बेहद घृणित कार्य किया उसका खामियाजा उन्हे जल्द ही भुगतना पड़ेगा। श्री गोस्वामी को उनके आवास से महाराष्ट्र पुलिस ने घसीटते हुए लॉकअप में डाल दिया जो स्वतंत्रता के अधिकार का सीधा-सीधा हनन है। शुकदेव चौरसिया ने कहा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करना किसी भी दशा में न्यायोचित नहीं है। अगर पत्रकार घटना को उजागर नहीं करेगा तो जन समुदाय तक सरकार की अच्छाई अथवा कमी कैसे पहुंच पाएगी। अर्णब गोस्वामी ने कोई निजी विचार अपना नहीं प्रकट किया था, अपितु सरकार की दमनकारी नीतियों को ही प्रसारित किया था। महाराष्ट्र की सरकार आग बबूला हो गई और उन्हें जेल में डाल कर पत्रकारिता के स्वतंत्रता पर आपातकाल लगाने जैसा कुकृत्य किया जो बेहद निंदनीय है। प्रेस क्लब तुलसीपुर ने नगर के लाल चौराहे से नई बाजार चौक तक रविवार को अर्नव गोस्वामी के समर्थन में मौन पद यात्रा निकाला और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी तुलसीपुर विनोद कुमार सिंह को सौंपा। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष एन यू मिट्ठू शाह, मोहम्मद हसन बास, महामंत्री योगेश पांडे, काशी तिवारी पिंटू, अश्वनी गुप्ता, महेश वर्मा, प्रमोद जायसवाल, दिलीप कुमार (डी.के.), अजीत श्रीवास्तव, संतोष कुमार शक्ति वर्मा, शादाब अहमद, व मोहम्मद तारिक शाह उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ज्ञापन उचित माध्यम से आज ही भारत के महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित कर दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन अनु0प्र0 काशी तिवारी ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ