अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
जनपद बलरामपुर में स्थापित तीन चीनी मिलों में से बीसीएम ग्रुप की तुलसीपुर चीनी मिल में पेराई सत्र 2020-21 का विधवत शुभारम्भ शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश व पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा सहित तमाम गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में किया गया। इससे पूर्व बीसीएम की मुख्य इकाई बलरामपुर चीनी मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ 21 अक्टूबर को ही किया जा चुका है ।
जानकारी के अनुसार शनिवार को बलरामपुर यूनिट की इकाई तुलसीपुर चीनी मिल के पेराई सत्र 2020-21 का शक्ति पीठ देवीपाटन मंदिर महन्त मिथलेश नाथ योगी ने वैदिक मंत्रोचार हवन पूजन के बाद किया। मंदिर महन्त मिथलेश योगी के साथ विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, यूनिट हेड योगेश कुमार सिंह, डीएम कृष्णा करुणेश तथा एसपी देवरंजन वर्मा ने नारियल तोड़कर तथा डोंगे में गन्ना डालकर की किया। शुभ मुहूर्त के अनुसार पेराई सत्र की शुरुआत की गई। युनिट हेड योगेश सिंह ने बताया कि चीनी मिल किसानों के हितों को ध्यान में रखकर सभी व्यवस्थाएं और सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश करती रही है और भविष्य में आगे भी करती रहेगी। किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दिया जायेगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी विनोद कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक इकरार अहमद, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप, सिंह पूर्व जिलध्यक्ष राकेश सिंह, संजय सिंह, सत्यनारायण मिश्र, रामगोपाल मौर्य, पीके मिश्रा, अरुण गुप्ता, मनीष कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक(प्रोडक्शन) योगेंद्र सिंह बिष्ट महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग), आरपी शाही गन्ना महाप्रबंधक, राजन राय वित्त महाप्रबंधक, आशीष प्रताप सिंह मुख्य प्रबंधक प्रशासनिक एवं मिल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ