जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के मोहल्ला खलवा में चिन्हित बलिदान पार्क में आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले पांच बलिदानियों की मूर्ति स्थापित की जाएगी । आर्य समाज की ओर से स्थापित किए जाने हेतु सभी तैयारियां की जा रही हैं। बलिदान पार्क में महर्षि दयानंद सरस्वती, आजादी की लड़ाई में आर्य समाज से जुड़े रहे बलिदानी चंद्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल तथा अशफाक उल्ला खान की मूर्ति स्थापित की जाएगी । मूर्तियों की स्थापना से पूर्व ओम भवन पर 1 महीने तक चलने वाले आयोजन को प्रारंभ किया जा चुका है ।
आर्य समाज के देवीपाटन पर मंडल संयोजक आर्य अशोक तिवारी ने बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित 25 दिवसीय राष्ट्र रक्षा महायज्ञ के उपलक्ष में ओम भवन में प्रातः काल वेद मंत्रों के साथ आहुति देकर यज्ञ का शुभारंभ हुआ । सायंकाल दीप प्रज्वलन के बाद आयोजित सत्संग में गुरुकुल वृंदावन के कुलपति आचार्य स्वदेश जी ने बताया कि देश की आजादी के लिए बलिदान होने वालों में 85 प्रतिशत आर्य समाज के लोग थे। एक कट्टर आर्य समाज का सक्रिय सदस्य पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल और दूसरा कट्टर मुसलमान अशफ़ाक़ उल्ला खाँ थे । दोनों की भावना, विचार, राष्ट्र भक्ति, मातृ भक्ति एक, उद्देष्य एक, दोनों की मित्रता अटूट थी । दोनों एक दूसरे के लिए मर मिटने को तैयार रहते थे । दोनों का निवास स्थान एक "आर्य समाज मंदिर" था । दोनों का एक ही लक्ष्य "माँ भारती" को स्वतंत्र कराना था । दोनों की धार्मिक सोच बिल्कुल अलग-अलग फिर भी न कोई राग-द्वेष, न इर्ष्या-घृणा, न कोई छ्ल कपट, न कोई विश्वासघात, न कोई झूठ, न कोई प्रपंच कट्टर मजहबीयों के लिए आज भी यह सपूत प्रेरणादायक और अनुकरणीय है। महर्षि दयानंद तथा उनके अनुयाई पं.राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, चंद्रशेखर आजाद और सरदार भगत सिंह की मूर्ति की स्थापना हेतु बलिदान पार्क का निर्माण कराने का संकल्प लेकर के आर्य वीर दल बलरामपुर ने एक ऐतिहासिक कार्य किया है । देश के सभी हिंदू तथा मुसलमानों को गद्दारी छोड़कर व एकजुट होकर देश के प्रति वफादार बने रहने का भी संदेश दिया है। अलीगढ़ से आए आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पंकज आर्य तथा आजमगढ़ से आए ब्रह्मचारी नरेंद्र जी ने प्रदेश में आर्य समाज के विस्तार और भावी रणजीत पर विस्तृत चर्चा किय । मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने आचार्य जी को सम्मान पत्र भेंट करके सम्मानित किया और आशीर्वाद प्राप्त किया । आचार्य ने विधायक जी को महर्षि दयानंद की मूर्ति का स्मृति चिन्ह भेंट करके आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर आचार्य जी ने अपने कर कमलों से बलिदान पार्क हेतु भूमि दाता विजय प्रताप मिश्र तथा महर्षि दयानंद सरस्वती की मूर्ति दाता स्व. राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल सेवा नर्सिंग होम सिटकिहवा मोड़ ललिया के डॉ. दिनेश कुमार मिश्र व डॉ.सविता मिश्रा एवं मेवालाल चौकी की पुलिस बल टीम को भी सम्मानित किया । आर्य वीर दल देवीपाटन परिमंडल संचालक अशोक आर्य ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि ओम भवन में आज से ३० नवंबर तक यज्ञ निरंतर लगातार चलता रहेगा तथा २२ नवंबर २०२०से ३० नवंबर २०२० तक ग्राम कंदैला कौवापुर में "नौ दिवसीय वैदिक श्रीमद भगवत कथा" का विशाल कार्यक्रम चलेगा तथा ३० नवंबर को पूर्णाहुति के बाद विशाल ऋषि लंगर दिन रात चलता रहेगा। आर्य जगत के वैदिक विद्वान स्वामी केवल आनंद सरस्वती अलीगढ़ से, पंडित युगल किशोर आर्य हरदोई से, पंडित दीनानाथ शास्त्री लखनऊ से तथा पंडित विमल कुमार द्विवेदी नवादा गढ़ी हरदोई से वेद कथा कहने आ रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि २९ नवंबर २०२० को " बलिदान पार्क" के शिलान्यास के पावन अवसर पर पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक पलटू राम, विधायक राम प्रताप बर्मा , विधायक शैलू सिंह, पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह "धीरू", यस यस सी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह "धीरू"तथा पार्क हेतु दान देने वाले सभी दानदाताओं के अतिरिक्त डी.आई.जी . डॉ. राकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा, क्षेत्राधिकारी संजय नाथ तिवारी एवं नगर कोतवाल व नगर के सभी पुलिस चौकी इंचार्ज तथा मीडिया के बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में आत्मानंद ,मदन गोपाल शास्त्री, दद्दू त्रिपाठी , सत्य प्रकाश शुक्ला, , अंशुमान आर्य, प्रदीप श्रीवास्तव सहित कई अन्य आर्य वीर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ