जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने शक्तिपीठ देवीपाटन स्थित सूर्य कुंड में स्नान कर पूजन अर्चन के साथ सुख शांति की कामना की। आज ही के दिन सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस पर गुरुद्वारों में विशेष शब्द कीर्तन पाठ के उपरांत भक्तों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।
जानकारी के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं ने शक्तिपीठ देवी पाटन स्थति सूर्य कुण्ड में स्नान करने बाद माँ पाटेश्वरी का दर्शन कर माँ का अशीर्वाद लिया तथा सुख शांति व समृद्धि की कामना किया। कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर देवी पाटन में श्रद्धालुओं ने मुण्डन सहित अन्य संस्कारो के मांगलिक कार्य को संपन्न किया। देवी पाटन मंदिर पर भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से भारी सँख्या में पुलिस बल तैनात किये गए थे। सभी प्रमुख मार्गों से लेकर शक्तिपीठ देवीपाटन के प्रमुख स्थानों जैसे मुंडन स्थल, सूर्य कुण्ड, शिव मंदिर स्थल,एवं समय माता मंदिर पर पर्याप्त महिला एवं पुरुष पुलिस बल तैनात थे। देवी पाटन मंदिर महन्त मिथलेश नाथ योगी ने बताया कि मंदिर प्रशासन की तरफ से आये हुए श्रद्धालुओं को कोविड19 से बचाव की जानकारी ध्वनि विस्तारक यंत्र से करते हुए इसके बचाव सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग की अपील की जा रही है। भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे से सभी पर नजर रखी जा रही है। आज ही के दिन सिक्खों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के 551 जन्म दिवस पर गुरुद्वारों में विशेष अखण्ड पाठ के समापन्न के बाद शब्द कीर्त्तन पाठ के उपरान्त भक्तो ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा गुरुसिंह साहब तुलसीपुर के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह "मंगी",सरदार कुलवीर सिंह,सरदार बलवंत सिंह,सरदार गुरुमुख सिंह,सरदार गुरुदीप सिंह,अजय सेठी आदि लोग उपस्तिथि थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ