जनपद बलरामपुर के थाना हरैया क्षेत्र में रविवार को बाइक पर सवार तीन व्यक्ति तुलसीपुर से थाना हरैया क्षेत्र के भरसैया करौंदा गांव की तरफ जा रहे थे । रास्ते में तुलसीपुर हरैया मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई । टक्कर इतना जोरदार था कि खंभा टूट कर बाइक चालक सोनू पुत्र हरिपाल उम्र 35 वर्ष के ऊपर गिर गया। खम्भे के नीचे दबने के कारण सोनू की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। बाइक पर सवार हेमंत कुमार पुत्र सुंदरलाल व विकास पुत्र किशोरी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । बताया जा रहा है कि मृतक तथा घायल सभी निवासी जिला लखीमपुर के निवासी हैं । दोनों घायलों को उपचार हेतु तुलसीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है । ज्ञात हो की सभी नाट्य मंडली के हैं और तुलसीपुर रेलवे स्टेशन अपना टिकट कैंसिल कराने के लिए आए हुए थे। यहां से वापस जाने पर रास्ते में तुलसीपुर औरैया मार्ग पर सीरिया नाले के आगे होना झार कला वन विभाग की चेकपोस्ट के पास बाइक अनियंत्रित हो गई जो खंभे से टकराई गई। सूचना मिलते ही तुलसीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया गया जहाँ उनका उपचार हो चल रहा है। देवीपाटन चौकी प्रभारी राज किशोर वर्मा ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
दुर्घटना में विद्युत विभाग के गुणवत्ता पर उठे सवाल
बाइक की टक्कर से विद्युत का आरसीसी पोल जड़ से टूट कर जमीन पर गिर गया । इस घटना ने विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे हैं विद्युत पोलों की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिए हैहै । क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जो विद्युत पोल एक बाइक की टक्कर से जड़ से टूट सकते हैं, क्या वह बड़ी-बड़ी आंधियों को झेलने की क्षमता रखते हैं। यह एक बड़ा सवाल है । क्षेत्र के लोग विद्युत पोलों की गुणवत्ता की जांच कराने की भी मांग कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ