Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...जमुनहा में चल रहा रामलीला मंचन



अखिलेश्वर तिवारी
बरनत छवि जहां-तहां सब लोगू, अवश्य देखिए देखन जोगू
पूरे देश में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण तमाम सांस्कृतिक आयोजनों पर या तो रोक लग चुका है या फिर तमाम प्रतिबंधों के कारण कमेटियों ने स्वयं कार्यक्रम आयोजन को स्थगित कर दिया है । जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले दो रामलीला कमेटियों ने रामलीला मंचन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है । इसी बीच कोतवाली देहात क्षेत्र के जमुनहा में विगत कई वर्षों से आयोजित होने वाले रामलीला मंचन को इस वर्ष भी कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए शुरू किया गया है । रामलीला मंचन के अंतर्गत गुरुवार की रात राम बनवास का हृदय विदारक मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया । 


आयोजक श्री श्री 108 नवदुर्गा रामलीला संकीर्तन समाज के महामंत्री सुंदर बाबू सिंह ने बताया कि पिछले 33 वर्षों से स्थानीय लोगों के सहयोग से रामलीला संकीर्तन समाज के पदाधिकारियों या कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास व प्रभु राम तथा माता सीता की कृपा से रामलीला मंचन का कार्यक्रम निर्विघ्न रुप से संपन्न हो रहा है । इस वर्ष 34 वां रामलीला मंचन कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है । उन्होंने बताया कि पिछले 33 वर्षों के आयोजन के दौरान तमाम उतार-चढ़ाव, अनुकूल तथा प्रतिकूल परिस्थितियां आई जिनका समिति के लोगों ने डटकर मुकाबला किया और रामलीला का मंचन निर्विघ्न रुप से संचालित रखा। इस वर्ष भी वैश्विक महामारी कोरोना की चुनौती पूरे देश में है। तमाम समितियों ने रामलीला मंचन तथा अन्य कई कार्यक्रमों को स्थगित भी कर दिया है। फिर भी एक बड़ी चुनौती को स्वीकार करते हुए श्री श्री 108 श्री नवदुर्गा रामलीला संकीर्तन समाज जमुनहा अजब नगर फरेंदा की कमेटी ने रामलीला मंचन का कार्य शुरू कराया है । उन्होंने बताया कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मंचन देखने आने वाले लोगों को कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते रहने के लिए लगातार प्रेरित करते रहें हैं। प्रयास किया जाता है कि सभी दर्शक तथा आयोजक मंडल के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते रहें । लोगों को मास्क पहनकर ही मंचन देखने आने के लिए हिदायत बराबर अलाउंस करके दी जाती है । उन्होंने यह भी बताया कि मंचन में भारतीय संस्कृति के सभी प्रावधानों की रक्षा भी की जा रही है । रामलीला मंचन के खास बात यह है कि इसमें कलाकार भी सभी स्थानीय लोग हैं, जो दिन भर अपने खेती-बाड़ी के कार्यों को संचालित करते हैं और रात्रि में रामलीला मंचन को बखूबी निभाते हैं । कलाकार रामलीला मंचन के दौरान पूरी तत्परता से तैयारी करके स्टेज पर पहुंचते हैं और पूरा प्रयास करते हैं कि चित्रण लोगों को पसंद आए। गुरुवार की रात रामलीला मंचन में कैकई कोप भवन प्रसंग से लेकर राम बनवास तक का चित्रण किया गया । रामलीला मंचन का मार्मिक दृश्य देखकर लोगों को भगवान राम माता सीता व लक्ष्मण के वन गमन की याद ताजा हो गई । समिति के अध्यक्ष शशिकांत त्रिपाठी, प्रबंधक श्री राम पांडे, उपाध्यक्ष विनय सिंह व विजय तिवारी, महामंत्री पन्नगेश प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री दिनेश तिवारी प्रधान व दिनेश पांडे, संयोजक संदीप कुमार तिवारी, ऑडिटर विष्णु प्रताप सिंह व कोषाध्यक्ष अर्जुन उपाध्याय के देखरेख में कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे