जनपद बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम कलवारी में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक हादसे में एक अखबार के पत्रकार तथा उसके साथी की जलने से मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस टीम व फॉरेंसिक टीम पूरे मामले की छानबीन कर रही है । पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा तथा जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच बारीकी से करने के निर्देश दिए है। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की जांच शुरू की है घटनास्थल पर मिले तमाम संभावनाओं के मध्य नजर आग गिनी के पीछे साजिश के पहलू की भी पुलिस जांच कर रही है इसी सिलसिले में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी गई है पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने जानकारी दी है कि मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर पहुंचा शुरू किया गया है कुछ और संदिग्धों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी तथा मामले का खुलासा भी शीघ्र ही होगा ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम कलवारी में निवास कर रहे राकेश निर्भीक नाम के पत्रकार के बेडरूम में शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई । घटना के समय पत्रकार के साथ उसका एक साथी भी मौजूद था । आग में झुलस कर पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक बुरी तरह जख्मी हो गए तथा उनका साथी मिथिलेश कुमार साहू उर्फ पिंटू की जलकर बेडरूम में ही मौत हो गई । गंभीर हालत में राकेश निर्भीक को जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान पत्रकार ने भी दम तोड़ दिया। घटना किन कारणों से हुई कैसे हुई सभी तथ्यों की जांच पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम कर रही है । राकेश के बेडरूम का पूरा हिस्सा तथा सभी सामान जल चुके हैं । साथ ही बाहर साइड की दीवाल में ध्वस्त हो गए हैं । पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने 2 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के पीछे सभी तथ्यों की जा रही है। बता दें कि राकेश निर्भीक अपने पत्नी तथा बच्चों के साथ कलवारी गांव के बाहर नवनिर्मित घर में रह रहे थे। उनके पिता तथा अन्य परिजन ललिया थाना क्षेत्र के गांव लौकहवा में निवास कर रहे थे । घटना के समय भी राकेश की पत्नी विभा सिंह अपने बच्चों के साथ रिश्तेदारी में गई हुई थी। निर्भीक की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है । पत्रकार के साथ उनकी पत्नी विभा सिंह, दो पुत्रियां आदिति व अनन्या रहते थे । घटना के दिन विभा अपनी दोनों बेटियों के साथ अपने ननद के घर नई बस्ती गई हुई थी । घटना की रात पत्रकार के परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था। पत्रकार के घर पर लगातार लोग सांत्वना देने पहुंच रहे हैं । वही परिजनों ने पूरे मामले के पीछे साजिद केदार हत्या किए जाने का आशंका जाहिर किया है। सभी पहलुओं को लेकर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ