जनपद बलरामपुर में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत मंगलवार को एमएलके महाविद्यालय सभागार में एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में अर्चित शुक्ला अव्वल रहे। प्रतियोगिता के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन का विशेष ध्यान रखा गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर के सिंह के निर्देशन व मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह की उपस्थिति में एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 22 प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायकों ने स्वर,स्केल व प्रस्तुति को दृष्टिगत रखते हुए बीए द्वितीय वर्ष के अर्चित शुक्ल को प्रथम, एम एस सी द्वितीय वर्ष की यशी श्रीवास्तव को द्वितीय, बीए द्वितीय वर्ष के मोहम्मद लारेब को तृतीय तथा बीएससी तृतीय वर्ष के रोहित शुक्ल व बीए द्वितीय वर्ष के शारिब खान को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। निर्णायक डॉ वीना सिंह ने प्रतिभागियों को स्वर व स्केल के बारीकियों से परिचित कराया। सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह ने सभी का स्वागत तथा संयोजक डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन आनंद वाजपेयी तथा डॉ के के सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इसी क्रम में मणिका मिश्रा के संयोजकत्व में एकल नृत्य का भी आयोजन हुआ । बालक वर्ग में बीएससी तृतीय वर्ष के अवधेश शुक्ल प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष के अबू तल्हा द्वितीय व बीएससी तृतीय वर्ष के रोहित पटेल तृतीय तथा बालिका वर्ग में बीए प्रथम वर्ष की शताक्षी सेन प्रथम, एम ए प्रथम वर्ष की शिखा पांडेय द्वितीय व बीए द्वितीय वर्ष की रुचिता पांडेय तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर डॉ भावना सिंह, डॉ अर्चना शुक्ला व सीमा पांडेय सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ