जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर क्या ले पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तुलसीपुर नगर स्थित विद्यालयों मे शादी समारोह का लगातार आयोजन करते देख कार्यकर्त्ताओ द्वारा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा हैं।
जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई तुलसीपुर ने कस्तूरबा आर्य बालिका इंटर कॉलेज, तुलसीपुर पब्लिक स्कूल एवं अन्य विद्यालयों मे शादी समारोह के लगातार हो रहे आयोजनो को रुकवाने के संदर्भ मे एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी उप जिला अधिकारी विनोद कुमार सिंह को दिया है। नगर मंत्री ऋतिक चौरसिया ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है, इसमें मां सरस्वती देवी की उपासना की जाती है । शिक्षा के मंदिर में शादी समारोह का कार्यक्रम करके मांसाहारी भोजन बनवाना बहुत ही गलत है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निशांत मणि तिवारी ने कहा कि विद्यालय परिसर में शादी समारोह करने के पश्चात उसमें हुई गंदगी की वजह से छात्रों में संक्रमण होने का भय बना रहता है । विद्यालय में शादी समारोह कराना बिल्कुल सही नहीं है । उन्होंने उपजिलाधिकारी से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करें। ज्ञापन देते समय प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निशांत मणि तिवारी, नगर अध्यक्ष जटाशंकर त्रिपाठी, नगर उपाध्यक्ष शाबान सब्बाग, आशुतोष पाण्डेय, अमन गुप्ता, नगर मंत्री ऋतिक चौरसिया, नगर सह मंत्री गोपाल जयसवाल, किशन रस्तोगी, मनीष गुप्ता, शिवांशु श्रीवास्तव एवं तहसील सह संयोजक तौकीर खान सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ