अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर समेत प्रदेश व देश के सभी श्रमिक संगठन एकजुट होकर आगामी 26 नवंबर को पूरे देश के कारखानों में एक साथ चक्का जाम कर हड़ताल करेंगे । श्रमिक संगठन चीनी मिल सहित अन्य कई विभागों के श्रमिकों की समस्याओं को लेकर काफी आक्रोशित हैं । पिछले 1 वर्ष से लंबित चल रहे मांग पत्र को लेकर प्रदेश तथा केंद्र सरकार के रवैया को लेकर काफी क्षुब्ध हैं । बलरामपुर चीनी मिल मजदूर संघर्ष समिति ने जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर 26 नवंबर को चीनी मिल में पूरी तरह से काम को ठप रखने के लिए सूचित किया है ।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर चीनी मिल संघर्ष समिति की ओर से दिए गए पत्र में कहा गया है कि बलरामपुर चीनी मिल कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण एवं पूर्व में दिए गए मांग पत्र के केंद्रीय श्रम संगठनों एवं औद्योगिक फेडरेशन कर्मचारी संगठनों के आवाहन पर आगामी 26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल में सम्मिलित होंगे । संघर्ष समिति की ओर से जानकारी दी गई है कि देशव्यापी हड़ताल से पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री, राज्य मंत्री चीनी उद्योग स्वतंत्र प्रभार, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, प्रमुख सचिव श्रम तथा प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास को भी पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है । पत्र में बताया गया है कि 14 जुलाई 2019 को एक मांग पत्र केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा संयुक्त रुप से चीनी मिल मजदूरों की समस्याओं से संबंधित दिया गया था जिस पर सुनवाई ना होने की दशा में 2 सितंबर 2019 को नोटिस देकर प्रदेश भर में उप श्रम आयुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया था। 4 सितंबर 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक राजाज्ञा जारी करके चीनी उद्योग के कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण एवं मांगों पर विचार करने के लिए श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी, जिसकी पहली बैठक 18 अक्टूबर 2019 को की गई थी तभी से आज तक कोई भी बैठक नहीं की गई । श्रमिक संगठनों में काफी असंतोष है, जारी राजज्ञा में 5 बिंदुओं पर विचार करने के लिए संदर्भित किया गया था। तथा 6 महीने के अंदर संस्तुति देने की डेडलाइन तय की गई थी, परंतु खेद का विषय है कि अभी तक कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गई। श्रमिक संगठनों ने अपनी मांग पत्र में लिखा है कि त्रिपक्षीय समिति का कार्यकाल बढ़ाने के लिए तत्काल राजाज्ञा जारी किया जाए । चीनी उद्योग के लिए त्रिपक्षीय समिति की बैठक तत्काल बुलाकर वेतन पुनरीक्षण सहित सभी बिंदुओं पर शासन को रिपोर्ट प्रेषित की जाए। नियुक्ति पत्र परिचय पत्र लीव कार्ड तथा हाजिरी कार्ड उपलब्ध कराया जाए । कर्मचारियों में भेदभाव समाप्त करके सभी कर्मचारियों को वेज बोर्ड में निर्धारित वेतनमान सुनिश्चित किया जाए। कर्मचारियों को सेवा भत्ता दिया जाए। नए वेतनमान में उनकी उपलब्धियों पर सभी ग्रेडों में प्रत्येक 3 वर्ष पर इंक्रीमेंट निर्धारित किया जाए। सभी कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाए, जो कुल वेतन का कम से कम 5% हो अथवा ईएसआई स्कीम लागू किया जाए। कर्मचारी के पूरे परिवार को मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध उपलब्ध कराया जाए। सभी कर्मचारियों को वर्ष में 1 माह का वेतन मेडिकल अवकाश दिया जाए । अस्पताल में भर्ती होने की दशा में स्वस्थ होने तक अवकाश स्वीकृत किया जाए । सभी चीनी मिलों में प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल की स्थापना की जाए, जिसमें प्रशिक्षित चिकित्सक नर्स तथा कंपाउंडर भी मौजूद हो । कर्मचारियों को ग्रग्रेच्युटी का भुगतान 1 माह वेतन के बराबर प्रतिवर्ष की दर से किया जाए । सभी कर्मचारियों को 50% कम से कम प्रेग्नेंट दिया जाए और जिन्हें 50% मिल रहा है उसे बढ़ाकर 75% किया जाए । सभी कर्मचारी को 10 साल में कम से कम एक प्रमोशन अवश्य दिया जाए। शिफ्ट में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को रात्रि भत्ता 1 दिन के वेतन का 25% दिया जाए। यात्रा भत्ता मूल वेतन का 10% दिया जाए तथा मकान भत्ता मूल वेतन का कम से कम 15% दिया जाए । कर्मचारियों के संतानों को प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक मुफ्त शिक्षा प्रदान किया जाए । कर्मचारियों को वर्ष में 3 यूनिफॉर्म, जूता एवं वाशिंग अलाउंस ढाई सौ रुपया प्रतिमाह दिया जाए। प्रत्येक वर्ष भारत भ्रमण के लिए पूरे परिवार सहित लीव, ट्रैवल एलाउंस, विशेष अवकाश एवं भत्ता दिया जाए । चीनी मिलों द्वारा कर्मचारियों का बगैर सहमति के एक यूनिट से दूसरे यूनिट में ट्रांसफर को तत्काल बंद किया जाए, तथा ट्रांसफर किए गए कर्मचारियों को वापस उनके स्थान पर लाया जाए । ट्रेड यूनियन की गतिविधियों के कारण सेवा से निकाले गए कर्मचारियों को तत्काल कार्य पर बहाल किया जाए । इन्हीं मांगों के समर्थन में सभी श्रमिक संगठन संयुक्त रूप से 26 नवंबर को एक दिवसीय काम बंद की देने वाले में शिव बक्स सिंह, मंगल प्रसाद, सुधांशु प्रताप सिंह, बैरिस्टर सिंह, इसराइल, अजय कुमार श्रीवास्तव, संजय भारती,,सुभाष पांडे व कमलेश कुमार शुक्ला सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ