अलीम खान
अमेठी: जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज रात्रि 8:00 बजे बढ़ती ठंड के दृष्टिगत गौरीगंज स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरे में मौजूद लोगों को कंबल वितरित किया तथा उनके खाने-पीने सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर आज सभी उप जिलाधिकारियों ने रात्रि 8-9 के मध्य अपने-अपने तहसील अंतर्गत रैन बसेरों का निरीक्षण किया तथा रैन बसेरों में समस्त मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही जिलाधिकारी के द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि ठंड के दृष्टिगत बस स्टेशन, फुटपाथ, सड़क के किनारे रहने वाले व्यक्तियों को रैन बसेरे में रखा जाए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपनी-अपनी तहसील अंतर्गत क्षेत्र का भ्रमण करें तथा बढ़ती ठंड के दृष्टिगत जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। इसके अतिरिक्त गरीब, असहाय, निर्धन व्यक्तियों को ठंड से बचाव हेतु कंबल आदि वितरित करें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य, तहसीलदार गौरीगंज घनश्याम भारती, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गौरीगंज सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
इसके साथ ही जिलाधिकारी के द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि ठंड के दृष्टिगत बस स्टेशन, फुटपाथ, सड़क के किनारे रहने वाले व्यक्तियों को रैन बसेरे में रखा जाए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपनी-अपनी तहसील अंतर्गत क्षेत्र का भ्रमण करें तथा बढ़ती ठंड के दृष्टिगत जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। इसके अतिरिक्त गरीब, असहाय, निर्धन व्यक्तियों को ठंड से बचाव हेतु कंबल आदि वितरित करें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य, तहसीलदार गौरीगंज घनश्याम भारती, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गौरीगंज सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ