अर्नब गोस्वामी के साथ मुंबई पुलिस का रवैया निंदनीय
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
आल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन (अपवा) की सिद्धार्थनगर जिला इकाई ने रिपब्लिक टीवी के मुख्य संपादक अर्णब गोस्वामी को रायगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाई की कड़ी निंदा करते महाराष्ट्र सरकार से उन्हें जल्द रिहा करने की मांग की है।
आल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन (अपवा), सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष 'हाड़ा' विकास सिंह ने कहा कि रिपब्लिक टीवी के मुख्य संपादक अर्णब गोस्वामी को जिस तरीके से गिरफ्तार किया गया, उससे अपवा को निराशा हुई है। उन्होंने कहा कि अपवा अर्णब गोस्वामी की पत्रकारिता की शैली का समर्थन नहीं करता, लेकिन महाराष्ट्र सरकार देश के एक बड़े न्यूज़ चैनल के संपादक के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। जो बेहद शर्मनाक व निंदनीय है। जिलाध्यक्ष 'हाड़ा' विकास सिंह के कहा कि मीडिया कानून के ऊपर नहीं है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार कानून की सही प्रक्रिया का पालन किये बिना कार्रवाई कर रही है। आल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन (अपवा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मांग करता है कि गोस्वामी के साथ न्यायपूर्ण सलूक किया जाय और बदले की कार्रवाई के लिए राज्य सरकार की शक्तियों का दुरुपयोग न किया जाए। अगर जल्द ही उन्हें रिहा नहीं किया गया तो आल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से इनमें हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ