Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की जिलाधिकारी ने किया बैठक।

 


अलीम खान 

अमेठी: जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कल देर शाम कलेक्ट्रेट कार्यालय में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक किया। बैठक में उन्होंने श्रमिकों के हितार्थ चलाई जा रही समस्त योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए पात्रों को लाभ दिलाने के निर्देश सहायक श्रमायुक्त को दिए। उन्होंने कहा कि मिशन मोड प्रोजेक्ट के अन्तर्गत अधिक से अधिक श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराया जाए साथ ही प्रवासी श्रमिकों के भी रजिस्ट्रेशन कराया जाए एवं जिन श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन पुराना हो गया हो उनके नवीनीकरण की भी कार्यवाही की जाए। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को भी निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में जो भी श्रमिक लगे हैं उन सभी का रजिस्ट्रेशन कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शासन द्वारा श्रमिकों के कल्याणार्थ जो भी योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं उनका लाभ श्रमिकों को दिया जाए साथ ही संचालित योजनाओं के लक्ष्य में प्रगति लाई जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स कमेटी का गठन करते हुए बाल श्रम को रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त को ढाबा, रेस्टोरेंट, ईट भट्टों, होटलों आदि पर छापेमारी कर बाल श्रम एवं बंधुआ मजदूरों को छुड़ाने व विभाग द्वारा अनुमन्य योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, सहायक श्रमायुक्त सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे