अलीम खान
अमेठी:जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर तथा तेतारपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी, लैब, जोनल कंट्रोल रूम, स्टोर रूम, कोल्ड चेन, एक्सरे रूम, ऑपरेशन कक्ष, इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी में उपचार हेतु आए मरीजों से डॉक्टरों द्वारा उपचार किए जाने व उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लिया। जिलाधिकारी ने स्टोर रूम में दवाइयों के रखरखाव व स्टाक रजिस्टर का निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए, जोनल कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने होम आइसोलेशन में एडमिट मरीजों से प्रतिदिन फोन पर वार्ता कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने को कहा तथा साथ ही प्रतिदिन टेस्टिंग की जानकारी ली। हेल्थ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों की स्क्रीनिंग के संबंध में जानकारी ली एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों को बाहर से दवाई कदापि ना लिखी जाए ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। दवाइयों की उपलब्धता, उनके वितरण की स्थिति आदि से संबंधित रजिस्टर बनाकर उसमें अंकित किया जाए। इसके साथ ही इलाज हेतु आए मरीजों से शालीनता से व्यवहार करते हुए उनके बेहतर उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ