Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन-2020 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु पोलिंग पार्टियां हुई रवाना



01 दिसंबर 2020 को प्रातः 8:00 से 5:00 बजे तक होगा मतदान।

अलीम खान

अमेठी उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन-2020 का मतदान 1 दिसंबर 2020 को प्रातः 8:00 से 5:00 के मध्य होगा। जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया कि गोरखपुर फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद में 9 मतदान स्थल बनाए गए हैं जिसमें तहसील गौरीगंज व अमेठी विकासखंड बहादुरपुर, सिंहपुर, जगदीशपुर, मुसाफिरखाना, जामो, भादर तथा पशुपति नाथ इंटर कॉलेज तिलोई को मतदेय स्थल बनाया गया है।


जिसके लिए आज 9 पोलिंग पार्टियों को कलेक्ट्रेट से रवाना किया गया है, इसके साथ ही 3 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए दो सुपर जोनल, 4 जोनल, 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्वाचन शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण रूप से निर्वहन करेंगे, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही लापरवाही करने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील गौरीगंज स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्र पर बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा, बिजली सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूर्व में ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के दृष्टिगत कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने तथा मतदान केंद्र पर मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट, थर्मल स्कैनर सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम में शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या अथवा सुझाव के लिए कंट्रोल रूम नंबर 05368-244355 अथवा मोबाइल नंबर 9454418098 पर संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे, उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य, तहसीलदार गौरीगंज घनश्याम भारती सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे