एएसपी से मिला उपजा का प्रतिनिधि मण्डल
राजकुमार शर्मा
बहराइच। मिहींपुरवा के पत्रकार साकेत वर्मा पर दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमे को निरस्त करने की मांग को लेकर यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक नगर से मिला। प्रतिनिधि मण्डल ने एएसपी को बताया कि अवैध कब्जे का एक मामला समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद प्रशासन से अवैध कब्जा हटवा दिया था, जिससे नाराज दबंगों ने एक ग्रामीण से फर्जी तहरीर दिलाकर पत्रकार के विरुद्ध 16 जून 2020 को मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने मामले की सच्चाई को जानते हुए मुकदमा दर्ज नहीं किया था, अब राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते 15 सितम्बर को यह मामला विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया, जिससे पत्रकारों में रोष व्याप्त है। अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मण्डल में जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, महामंत्री महेश कुमार गुप्ता, मनीष सिंह, राजेश जोशी, मिथलेश जायसवाल, बृजेश कश्यप आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ