ओ• पी• भारती
वजीरगंज : क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदयपुर ग्रंट की एक वृद्ध महिला को मंगलवार दोपहर में मोटरसाइकिल से गिर कर सिर में प्राण घातक चोटें आईं।महिला की स्थानीय सीएचसी से रेफर होने के बाद जनपद चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। उदयपुर ग्रँट निवासिनी सँवारी (65) पत्नी सन्तराम मंगलवार को दोपहर में अपने पुत्र प्रभु नाथ के साथ बाइक से अपनी बेटी के घर नैपुर के मजरे शेखपुरवा जा रही थीं, तभी गोंडा-अयोध्या हाइवे पर गांधी आश्रम के पास अचानक मोटरसाइकिल के सामने तीन बंदर आ गये। जिससे टकरा कर वे बाइक से गिर पड़ीं व उनको सिर में गम्भीर चोटें आईं।उनको वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनको गोंडा के लिए रिफर कर दिया गया। गोंडा जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ