अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में संचालित हो रहे इग्नू अध्ययन केंद्र द्वारा संचालित हो रहे फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का समापन इग्नू के सहायक निदेशक डॉक्टर कीर्ति विक्रम सिंह की मौजूदगी में विकासखंड सदर के ग्राम सिसई के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद किया गया।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के समापन अवसर पर इग्नू अध्ययन केंद्र, एमएलकेपीजी कॉलेज, बलरामपुर द्वारा कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समापन कार्यक्रम में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली के क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के सहायक निदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह एवं दूरदर्शन लखनऊ के मुकेश कुमार सिंह सम्मिलित हुए। इस अवसर पर ग्राम सिसई के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में बच्चे, बड़े एवं बुजुर्ग व्यक्ति सम्मिलित हुए इन लोगों से वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 से जागरूक रहने के बारे में चर्चा की गई। दूरदर्शन लखनऊ के मुकेश कुमार सिंह ने लोगों में कोरोनावायरस से इम्यूनिटी विकसित करने के लिए ग्राम वासियों को प्रतिदिन योग करने पर बल दिया। उन्होंने खुद योग के विभिन्न आसनों को लोगों को करके दिखाया । इग्नू के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ कीर्ति विक्रम सिंह ने लोगों को साफ सफाई के साथ रहने तथा मास्क लगाने एवं साबुन से हाथ निरंतर साफ करते रहने के बारे में बताया । इग्नू अध्ययन केंद्र एमएलके पीजी कॉलेज के समन्वयक डॉ जे पी पांडेय ने इस अवसर पर अतिथियों द्वारा ग्रामीणों के बीच मास्क सैनिटाइजर एवं साबुन का वितरण कराया। कार्यक्रम के अंत में अध्ययन केंद्र के सह समन्वयक डॉ सद्गुरु प्रकाश ने अतिथियों एवं ग्राम वासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ