अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के कोतवाली गैसड़ी क्षेत्र के ग्राम मझौली में 29 सितंबर को हुए 22 वर्ष की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है । पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए राजनीतिक पार्टियों के नेता तथा समाजसेवी संस्थाओं के लोग लगातार पहुंच रहे हैं । पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा जिला प्रशासन ने सरकार द्वारा निर्धारित 6 लाख 18 हजार 750 रुपये की सहायता राशि पीड़िता के मां के बैंक खाते में भेज दिया है । मंगलवार को पीड़ित परिवार जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश तथा पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा से मुलाकात की । पीड़ित परिवार द्वारा एक मांग पत्र भी मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को दिया गया है ।
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि गैंगरेप और हत्या की पीड़िता के नाना, माँ, भाई व अन्य परिजनों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री जी से पीड़ित परिवार की सहायता के लिए 7 सूत्रीय मांग पत्र दिया है । मांग पत्र शासन को भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि मांगों में मुख्य आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करके अन्य घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी करने, गैंगरेप तथा हत्या में शामिल आरोपियों को फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाकर शीघ्र फांसी की सजा दिलाने, एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता दिलाने, सरकारी आवास उपलब्ध कराने, खेती के लिए भूमि उपलब्ध कराने, परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाने तथा सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की गई है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ