अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित हो रहे राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कोरोना काल में लगातार मास्क वितरण कार्यक्रम संचालित किया जाता रहा है ।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष में भी विकासखंड शिवपुर मुख्यालय तथा आसपास के गांव में मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि बलरामपुर राज परिवार, जेनस इनीशिएटिव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना एम एल के पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड-19 के बचाव हेतु शिवपुरा तथा उसके आसपास के गांव में मास्क का वितरण किया गया मास्क वितरण बलरामपुर राज बलरामपुर के महाप्रबंधक तथा एमएलके पीजी कॉलेज के प्रबंध समिति सचिव रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहंता तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ आर के पांडे द्वारा किया गया तथा इसके महत्व को बताया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के प्राध्यापक योगेश कसौधन तथा स्वयं सेविका नुसरा परवीन, आतिफ हुसैन सहित स्वयं सेवकों का कार्य सराहनीय रहा। इस सामाजिक कार्य हेतु स्थानीय राधा आदर्श बाल विद्या मंदिर शिवपुरा के सचिव बद्री विशाल गुप्ता ने लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहंता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ