अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला मंत्री पद पर मोहम्मद मुस्तकीम खान को मनोनीत किया गया है ।भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जमील सिद्दीकी द्वारा मोहम्मद मुस्तकीम खान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला मंत्री मनोनीत किया गया है ।
जानकारी के अनुसार मोहम्मद मुस्तकीम जुझारू एवं कर्मठ तथा संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं । मोहम्मद मुस्तकीम को केंद्र तथा प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यों तथा ऐतिहासिक निर्णय पर भरोसा है ।मोहम्मद मुस्तकीम ने बताया कि उन्हें विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार अल्पसंख्यकों विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लोगों का नुकसान कभी नहीं करेगी । उन्होंने यह भी बताया कि मोदी सरकार बनने के बाद जैसा कि लोग अफवाह फैला रहे थे, कि मुसलमानों का शोषण और मुसलमानों पर जुल्म होगा ऐसा कुछ नहीं हुआ। मोदी सरकार तथा प्रदेश की योगी सरकार सभी समुदाय के लोगों के लिए समान रूप से योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि अन्य सरकारों की भांति भाजपा सरकार तुष्टीकरण नीति नहीं कर रही है । जातिगत आधार पर सुविधाओं की घोषणा भी भाजपा सरकार नहीं करती है। सभी के लिए समान रूप से सुविधाओं की घोषणा करके सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास हासिल किया है। यही कारण है कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर कार्य करने का निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि उनका मनोनयन जिला अध्यक्ष जमील सिद्दीकी द्वारा किया गया है। मनोनयन कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष नदीम काजी तथा जिला महामंत्री के अलावा और अन्य अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अन्य कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ