वासुदेव यादव
अयाेध्या। रामनगरी के संत तुलसीदास घाट श्री सीताराम सेवा आश्रम मुरलीधर मंदिर का नया महन्त महामंडलेश्वर श्रीमहंत ज्ञानेश्वर दास काे बनाया गया। गुरूवार काे अयाेध्यानगरी के विशिष्ट संत-महंताें ने साधुशाही परंपरानुसार उन्हें कंठी, चद्दर व तिलक देकर महन्ती की मान्यता प्रदान किया। बता दें कि आश्रम के महन्त रहे रामलखन दास त्यागी महाराज का कुछ दिन पहले साकेतवास हाे गया। तब से आश्रम की गद्दी खाली चल रही थी, जिस पर श्रीमहंत ज्ञानेश्वर दास की ताजपाेशी की गई। इस अवसर पर नवनियुक्त महंत ज्ञानेश्वर दास ने कहाकि उन्हें अपने गुरूदेव की कमी हमेशा अखरती रहेगी, जिसकी भविष्य में भरपाई करना मुश्किल है। महन्त जैसे जिस पद की उन्हें जिम्मेदारी साैंपी गयी है। उसका वह बखूबी के साथ निर्वहन करते रहेंगे। उनके द्वारा ऐसा काेई कार्य नही किया जायेगा, जिससे इस पद की छवि धूमिल हाे। मंदिर के उत्तराेत्तर विकास में हमेशा साथ प्रयत्नशील रहेंगे। कार्यक्रम में काेविड १९ की गाइडलाइन का विशेष तौर पर पालन किया गया। अंत में नये महंत ने आए हुए संत-धर्माचार्याें का स्वागत-सत्कार किया। इस माैके पर मणिरामदास छावनी उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, निर्वाणी अनी के श्रीमहंत धर्मदास, महामंडलेश्वर श्रीमहंत रामपदारथ दास, माैनी माझा महन्त रामप्रिया दास, महन्त रामगाेविन्द शरण आदि संत-महंत व भक्तगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ