वासुदेव यादव
अयाेध्या। बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा बरी किए जाने के बाद भाजपा के फायर ब्रांड नेता व पूर्व राज्यसभा सदस्य विनय कटियार का शुक्रवार काे रामनगरी में प्रथम आगमन हुआ। यहां अशर्फी भवन चाैराहे पर पहलवान घनश्यामदास व अन्य सन्ताें और कार्यकर्ताओं ने श्री कटियार का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। शनिवार की सुबह वह सर्वप्रथम रामकाेट स्थित श्रीराम आश्रम पहुंचे और साकेतवासी महन्त प्रभूदास शास्त्री महाराज के चित्र पट पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उसके बाद आश्रम के नवनियुक्त महन्त जयरामदास काे तिलक लगाकर अंगवस्त्र ओढ़ाया। इस माैके पर नये महन्त श्रीदास ने माल्यार्पण कर कटियार का भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर श्री कटियार ने हाथरस दलित युवती की रेप व हत्याकांड पर मीडिया से सवाल पूछे जाने पर कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नही है। राजनीतिक दल इस मामले पर गन्दी शियासत कर रहे है। योगी सरकार न्यायसंगत कार्यवाही कर रही है। पीड़िता के परिजनों को इंसाफ मिलेगा, लापरवाही अक्षम्य है। यह घटना वेहद दुःखद है। योगीराज में अपराध करने वालो को बक्शा नही जाएगा।
इस अवसर पर विनय कटियार के सुपुत्र अनुज कटियार, चंद्र कृष्ण ठाकुर, ओम प्रकाश मिश्र, नित्यानन्द झा, शेष नारायण झा, अवधेश मिश्र, रविरंजन पाठक,कविराज, पार्षद घनश्याम दास पहलवान,
सीताकान्त सदन महन्त रामानुज शरण, छत्तीसगढ़ आश्रम महन्त रामेश्वर दास, महन्त राममिलन दास, कविराज, प्रियेश दास, चन्द्रप्रकाश मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ