अलीम खान
अमेठी : जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने आज कैंप कार्यालय में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे धरने को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए धरना प्रदर्शन करने को कहा। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि धरना प्रदर्शन में शांति व्यवस्था बनाए रखें साथ ही जो कर्मचारी धरने में नहीं आना चाहते उनसे जबरदस्ती ना किया जाए, आवश्यक सेवाओं यथा रेलवे, हॉस्पिटल, इंडस्ट्रीज इत्यादि में विद्युत सप्लाई बाधित ना हो, धरना प्रदर्शन से जन सामान्य को भी कोई दिक्कत न हो इसलिए सुचारू रूप से विद्युत सप्लाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे, साथ ही किसी भी सब स्टेशन पर अव्यवस्था न फैलने पाए इसको भी ध्यान में रखते हुए धरना दें, आप लोगों की जो भी मांगे हैं उन पर सरकार द्वारा विचार कर निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उक्त धरना प्रदर्शन को लेकर सभी सब स्टेशनों पर पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए, अपर जिलाधिकारी को मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाने, कंट्रोल रूम की स्थापना करने के निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ