अलीम खान
अमेठी :जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने आज विद्युत विभाग की प्रस्तावित हड़ताल के दृष्टिगत अमेठी स्थित 220/132/33 केवी उपकेंद्र, गुंगवाछ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद स्टाफ की जानकारी ली एवं निरंतर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर कोई दिक्कत आए तो तत्काल कंट्रोल रूम से संपर्क कर समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हड़ताल के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कहीं पर फाल्ट, पोल टूटना या अन्य कोई समस्या आए तो तत्काल मौके पर कर्मचारियों को भेजते हुए समस्या का समाधान कराया जाए। उन्होंने उप जिला अधिकारी अमेठी को विद्युत विद्युत उपकेंद्र पर सतत निगरानी रखते हुए सुचारू रूप से विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
*
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ