सुनील उपाध्याय
बस्ती । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उ.प्र. आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह को जान से मार देने की धमकी मामले में गुरूवार को हर्रैया में राहुल सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय नागरिकों, किसानों, युवाओं और सपा नेताओं ने हर्रैया के प्रशिक्षु एस. डी. एम. विनय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि सिद्धार्थ सिंह किसानों को मुआवजा देने की लडाई लड़ रहे हैं। उनके हत्या की साजिश रचने वालों के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई किया जाय।
ज्ञापन में कहा गया है श्रीराम जानकी मार्ग पर किसानों को मुआवजा दिलाने के लिये लगातार संघर्षरत सिद्धार्थ सिंह और उनके परिवार को प्रशासन सुरक्षा उपलब्ध कराये।
ज्ञात रहे कि श्रीराम जानकी मार्ग पर किसान अपने जमीन का मुआवजा मांग रहे हैं किन्तु उन्हें उनका हक नहीं मिल पा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ