Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

SDM के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा



सुनील उपाध्याय
बस्ती जिलेके हर्रैया तहसील के शम्भुपुर गांव का मामला
जी हा राजस्व गांव शम्भुपुर में चकमार्ग संख्या 65 पर भगवत प्रसाद पुत्र रामअनुज रामदुलारे पुत्र देवदत्त व परशुराम पुत्र बिशेसर आदि का कब्जा काफी दिनों से था जिसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्क्त होती थी जिसके क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता श्री पंकज दूबे ने लगभग दो साल से चकमार्ग पर कब्जा होने की शिकायत करते रहे, जिसके क्रम में उक्त ब्यक्तियो पर राजस्व संहिता 2006 धारा 67 (1 ) के तहत दिनांक 28 अगस्त 2020 को कार्यवाही की गयी , यह मामला काफी दिनों से चल रहा था जिसको संज्ञान में लेते हुए यस डी यम
हर्रैया आनंद श्रीनेत जी ने हल्का लेखपाल हरिशंकर जी को कार्यवाही करने का आदेश दिया
लेखपाल - काफी दिनों से शिकायत की जा रही थी उक्त ब्यक्तियो को कई बार नोटिस दिया गया पैमाइश व चिन्ह्कान कराया गया लेकिन बार बार लिखित देने के बावजूद भी खाली नहीं किया जिसके चलते कार्यवाही की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे